लतीपुर गांव को किया अरूआ गांव के सरकारी स्कूल में शिफ्ट, गांवों पर मंडराने लगा है बाढ का खतरा

0
925

TODAY EXPRESS NEWS : हथनीकुंड बैराज से छोडे गये पानी ने फरीदाबाद में त्राहि – त्राहि मचा दी है, यमुना का जल स्तर इतना बढ गया है कि गांवों पर बाढ का खतरा मंडराने लगा है, आपदा को देखते हुए जिला प्रशासन ने पुलिस की मदद से यमुना के साथ लगते गांवों को खाली करवाना शुरू कर दिया है, बाढ में फंसे लतीपुर गांव के सैंकडों लोगों को पुलिस बस में लाया गया है जिन्हें गांव अरूआ के सरकारी स्कूल मेें सुरक्षित रखा गया है। जिला प्रशासन ने खाने पीने की व्यवस्था के लिये गांव अरूआ के निवासियों की ड्यूटी लगाई है।

यमुना के रौद्र रूप को देखकर फरीदाबाद जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है और अब गांवों को खाली करवाने की कवायद शुरू कर दी गई है, बल्लभगढ एसडीएम राजेश कुमार ने खुद मौके पर पहुंच कर पुलिस प्रशासन के सहयोग से बाढ में फंसे लतीपुर गांव के लोगों को सुरक्षित बाहर निकालकर गांव अरूआ के सरकारी स्कूल में शिफ्ट कर दिया है, गांव के सैंकडों लोगों को पुलिस बस में सुरक्षित यमुना के जल स्तर से बचाया गया है और  अब उन्हें सरकारी स्कूल में पनाह दी गई है। चेहरों पर खौफ और अपने घरों को छोडने गम इन लोगों में साफ देखा जा सकता है कि किस कदर ये लोग अभी भी यमुना के बढते जल स्तर से डरे हुए हैं और अपने घर और सामान को छोडकर सुरक्षित जगह पहुंचे हैं। जहां एसडीएम राजेश कुमार ने गांव अरूआ के लोगों से अपील की है कि वह इन लोगों की मदद करें और इनके खाने पीने की व्यवस्था करें। वहीं गांव लतीपुर के सरपंच ने बताया कि उनके गांव को शिफ्ट कर दिया गया है वह अब सुरक्षित हैं हालांकि उनके पडौसी गांव दूल्हेपुर पर भी बाढ का खतरा हो सकता है जिसको भी समय रहते हुए शिफ्ट कर दिया जायेगा।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY