राष्ट्रीय लोक स्वराज पार्टी में शामिल हुए सैकड़ो युवा-23 दिसंबर को आयोजित होगी रैली !

0
1514

TODAY EXPRESS NEWS : बल्लभगड़ के डॉ. राम सोलंकी (युवा अध्यक्ष बल्लभगढ़) व विनोद सिकरवार (युवा जिला उपाध्यक्ष फरीदाबाद) की अध्यक्षता मे एक सभा का आयोजन किया गया | इस सभा में राष्ट्रीय लोक स्वराज पार्टी में कई युवाओ ने शामिल होकर पार्टी को आगे बढ़ने का  प्रण लिया। वहीँ हरियाणा में बीजेपी , कांग्रेस , इनेलो आदि पार्टियों के कारण जो राजनीती का माहौल बिगड़ा हाउ इस बारे में खुलकर चर्चा की गयी और राष्ट्रीय लोकस्वराज पार्टी की नीतियों को जनजन तक पहुंचने के बारे में चर्चा की गयी. इसके अलावा आगामी 23 दिसंबर को राष्ट्रीय लोकस्वराज पार्टी की एक बड़ी रैली फरीदाबाद में आयोजित करने के लिए भी पदाधिकारियों द्वारा मंजूरी दी गयी वहीँ रैली के स्थान और समय की घोषणा जल्दी ही प्रेसवार्ता करके दी जायेगी।  सैकड़ों युवाओ ने राष्ट्रीय लोकस्वराज पार्टी का दामन थामा जिनके नाम अमित सिंह गौड़ ,धर्मेन्द्र बैसला,नीतू जी,शेलेन्द्र भाटी,परवीन सैनी, विनोद भाटी ,योगेश राणा ,ओर नकुल सोलंकी व अन्य युवाओ ने पार्टी  का दामन थामा । सभा मे बतौर मुख्य अतिथि श्री लखन शर्मा जी , श्री सहदेव जय हिंद जी, सुनील सरधाना जी, लक्ष्मण शर्मा जी, ललित चौधरी जी,  व अन्य लोग मोजूद रहे | 

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY