मेराज अली अंसारी हज यात्रा के लिए हुए रवाना पूर्व विधायक राम मगन रावत ने दी बधाई

0
1058
TODAY EXPRESS NEWS : बाराबंकी के सिद्धौर ब्लाक की ग्राम पंचायत कोठी के निवासी मेराज अली अंसारी व मो  मिज्जन   दोनों लोगो की  आयु करीब आयु करीब 55  वर्ष जो गुरुवार को करीब 6 बजे हज यात्रा के लिए घर से रवाना हुए जिन्हें हैदरगढ़ के पूर्व विधायक राम मगन  रावत उन्हें बधाई देने के लिए उनके घर आए इसके अलावा समाजवादी युवा शक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष मुजीब कुरैशी जिला प्रवक्ता धर्मेंद्र यादव व मीडिया प्रभारी श्रवण चौहान मिश्रीलाल यादव   प्रधान प्रतिनिधि मुशीर कुरैशी पिंटू यादव ने भी बधाई दी और उनकी मंगलमय यात्रा की कामना की
बाराबंकी से संवादाता श्रवण चौहान के साथ धीरेन्द्र सिंह पटेल

LEAVE A REPLY