मारवाड़ी युवा मंच , फरीदाबाद ने पौधारोपण एवम सरकारी स्कूल में पंखे लगवाए।

0
751

TODAY EXPRESS NEWS : मारवाड़ी युवा मंच फरीदाबाद ने पर्यावरण सुरक्षा हेतु  राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, समयपुर, फरीदाबाद में 250 पोधे लगवाए व बच्चों के लिए क्लासरूम में पंखो की कमी को देखते हुए 30 पंखे लगवाए | इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ग्राम सरपंच कमलेश सिरोही ने पर्यावरण पर मंच द्वारा किये जा रहे पौधारोपण कार्य को  खूब प्रशंसा की एवं समाज की अन्य सामाजिक संस्थाओं को इस प्रकार के कार्य बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए आग्रह किया और बच्चे ने मानव श्रंखला बनाकर पोधारोपण में अपना सहयोग दिया |  मारवाड़ी युवा मंच के  पूर्व अध्यक्ष कमल गुप्ता ने पर्यावरण के ऊपर “ड्राइंग व स्लोगन” पतियोगिता से करवाई जिसमे स्कूल के करीब 100 बच्चों ने भाग लिया व सबसे अच्छे 15 प्रतियोगियों को पुरुस्कार प्रदान किया गया | मंच के संस्थापक अध्यक्ष पवन गुप्ता ने बताया कि मंच समाज हित में अनेकों प्रकल्प पर कार्य करता है। अध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने बताया कि पर्यावरण के प्रति हम लोगों की भी कुछ जिम्मेदारी बनती है इस प्रदूषित वातावरण को शुद्ध करने के लिए हम लोगों को समाज को समय-समय पर अवेरनेस रैली का भी आयोजन करना चाहिए जिससे समाज जागरूक हो सके और अपने आसपास में पर्यावरण हेतु एक  पौधा अपने नाम पर अवश्य लगाएं | कार्यक्रम में सहयोग हेतु सहप्रयोजक  पीतम चैरिटेबल ट्रस्ट का धन्यवाद किया। आज के कार्यक्रम में स्कूल इंचार्ज  ममता गौतम सुशील व शुशील गुलाटी व अन्य अध्यापकों के साथ मंच के अध्यक्ष हिमांशु शर्मा, निवर्तमान अध्यक्ष विमल खंडेलवाल, सचिव हुल्लास गट्टानी, कोषाध्यक्ष  निकुंज अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष, संजीव जैन, दीपक तुलस्यान, संजय गोयल, एवं मंच के कार्यकारिणी सदस्य विमल आगीवाल, राजेंद्र मूंदड़ा, वेद प्रकाश खंडेलवाल, नीतू गुप्ता, संजीला गोयल, प्रमोद चोटिया, मधुसूदन माटोलिया, कमल शर्मा, मुकेश अग्रवाल, राकेश जोशी, मनीष मुंधरा, नरेन्द्र अग्रवाल, नारायण शर्मा, मनीष अग्रवाल, राधेश शर्मा, दीक्षा शर्मा, श्वेता अगिवाल, चित्तरंजन सैन, भरत बेगवानी, नवीन शर्मा, विनीत अग्रवाल, सुरेन्द्र जोशी, अंकुर जालन, ललित शर्मा के साथ मंच परिवार के एवं समाज के सम्मानित  सदस्य मोजूद रहे |

 

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY