भारतीय सैनिको के लिए 9 सितम्बर को श्री बाला जी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा रक्त दान शिविर का आयोजन

0
1030

TODAY EXPRESS NEWS : श्री बाला जी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा रक्त दान शिविर का आयोजन किया जा रहा है| 9 सितम्बर 2018 को यह शिविर भारतीय सेना के लिए फरीदाबाद का अब तक का सबसे बड़ा रक्तदान शिविर होगा| इसकी ख़ास बात यह है कि इस शिविर भारतीय सेना के लिये आयोजित किया जा रहा है| श्री बाला जी चैरिटेबल ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष राम सिंह यादव ने बताया कि इस शिविर में एकत्रित ब्लड भारतीय सैनिकों के लिए भेजा जायेगा, ताकि जरूरत पड़ने पर उनके काम आ सके| इसमें ट्रस्ट का लक्ष्य 1000 यूनिट ब्लड एकत्रित करना है| यह कैंप 9 सितम्बर 2018 रविवार को सुबह 7:30 बजे जवाहर कॉलोनी निकट डिस्पोज़ल एन आई टी फरीदाबाद में आयोजित किया जा रहा है|लोगों से आग्रह है कि इसमें रक्तदान शिविर में भाग लेकर देशहित मापनी भागीदारी निभाएं|

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY