ब्रेकिंग : फरीदाबाद और गुरुग्राम में भी बाधित हो सकती है इंटरनेट और SMS सेवाएं ।

0
937

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ : सूत्रों से जानकारी मिली है कि डेरा प्रमुख मामले के चलते जहाँ पहले फरीदाबाद और गुरुग्राम में इंटरनेट और sms सेवाएं बाधित नहीं होनी थी लेकिन देर शाम से लोगो के मोबाईल पर कंपनियों द्वारा sms भेजे जा रहे है कि हरियाणा सरकार के निर्देश अनुसार  आज रात से इंटरनेट और sms सेवाएं बाधित कर दी जाएंगी । हालांकि यह नहीं बताया गया की कितने समय के लिए यह सेवाएं बन्द की जाएंगी । इस बात को लेकर लोग में हड़कंप मचना शुरू हो गया है कि यदि sms और इंटरनेट सेवाएं बन्द हो जाएंगी तो वह अपना ऑफिशियल मेल और मैसेज किस तरह से इस्तेमाल करेंगे । लोगो का कहना था कि उन्हें बहुत परेशानी होने वाली । 

LEAVE A REPLY