बीजेपी ने देश को रेप इन इंडिया बना डाला – कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव शारदा राठौर

0
1103

TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) यह मेक इन इंडिया नही बल्कि रेप इन इंडिया है । यह कहना था कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव शारदा राठौर का जिनके नेतृत्व में आज सैकड़ो महिलाओ ने लघु सचिवालय पर प्रदर्शन किया और मोदी के  पुतले को चूड़ियां पहनाते हुए जमकर नारेबाजी की । प्रदर्शन के दौरान महिलाओं और पुलिस कर्मियों में जोरआजमाइश देखी गयी । महिलाओ ने नारेबाजी करते हुए मोदी का पुतला फूंका । कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव शारदा राठौर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बीजपी के राज में यह मेक इन इंडिया नही बल्कि रेप इन इंडिया ही जहां छोटी बच्चियों तक को नौचा जा रहा है वहीं महिलाओ के साथ गैंगरेप हो रहे है जिसको रोकने में बीजेपी सरकार अक्षम है इसीलिए हम महलाओं ने आज मोदी के पुतले को चूड़ियां पहनाई है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों को देखकर हम महिलाये शांत नही बैठेंगी ओर मोदी सरकार को करारा जवाब देंगी ।


CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY