बीके अस्पताल के गेट पर लावारिस हालत में पड़े वृद्व को नवजन मोर्चा समिति(रजि0) ने अपनाया

0
776

TODAY EXPRESS NEWS : वृद्वों की सेवा करने वाली संस्था नवजन मोर्चा समिति(रजि0) ताऊ देवीलाल वृद्वाश्रम 2डी-ब्लॉक ने बीके अस्पताल के गेट पर लावारिस हालत में पड़े वृद्व को आश्रम पहुंचाया। दरअसल समिति के संचालक किशन लाल बजाज को किसी ने फोन पर सूचना दी कि एक वृद्व बीके अस्पताल के गेट पर लावारिस हालत पड़ा हुआ है। किशन लाल बजाज बिना समय गंवाए अपनी धर्मपत्नी स्वर्णलता,सूरज आर्य,सतपाल चौहान के साथ मौके पर पहुचें और तुरंत उसे एम्बूलैंस में डालकर वृद्वाश्रम में लेकर आए। किशन लाल बजाज ने बताया कि वृद्व से बातचीत करने पर उसने अपना हरनाम दास सचदेवा पुत्र सरदारी लाल और उम्र 78 बताई। रिश्तेदारों के बारे में पूछने पर कुछ भी नहीं बता पा रहा है। किशन लाल बजाज ने कहा कि आश्रम बेसहारा वृद्वों के लिए ही बनाया गया है और उनसे जो बन पड़ेगा वो इस वूद्व के लिए करेगें। इसकी लिखित सूचना जल्दी ही तीन नंबर पुलिस चौकी में दे दी जाएगी।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY