बच्चों के माता पिता पर न आये कोचिंग क्लासेस का बोझ इश्लिये महिलाएं दे रही निःशुल्क शिक्षा

0
1231

TODAY EXPRESS NEWS : वर्तमान दौर में बच्चों को स्कूलों में शिक्षा दिलवाने में माता पिता की सारी कमाई भी कम पड़ जाती है और उसमे महंगी किताबे, बेग, टिफिन का अलग खर्च जो अलग है। परन्तु जैसे तैसे माता पिता बच्चों को स्कूली शिक्षा तो दिलवा लेते है पर स्कूल के बाद कोचिंग क्लासेस का अतिरिक्त खर्च के बोझ को नही वहन कर पाते फिर भी हर बच्चों को स्कूल के बाद भी कोचिंग क्लासेस लेना जरूरी हो ही गया है। कोचिंग क्लासेस के इसी अतिरिक्त खर्च को कम करने के लिए गुरव समाज दादाजी वार्ड पंचायत की महिला अध्यक्षया श्रीमती राजमाला आर्य ने एक बहुत ही सकारात्मक पहल की शुरुआत की है । समाज के हेमन्त मोराने ने बताया की उन्होंने अपने समाज के सभी कक्षाओं के बच्चों के लिए समाज की सभी शिक्षित महिलाओं का एक समूह तैयार किया है और यह समूह द्वारा निःशुल्क कोचिंग क्लासेस शिक्षण की व्यवस्था की गयी है। दादाजी वार्ड स्थित गुरव समाज के मांगलिक भवन में रोजाना शाम 4 बजे से 6 बजे कक्षायें लागई जाती है जिसमे 1 से लेकर 5 तथा 6 से 12 तक के सभी बच्चों को निःशुल्क शिक्षा समाज की महिलाओं के द्वारा दी जा रही है । जो अपने पारिवारिक समय में से कुछ समय निकाल कर यह कार्य कर रही है। कठिन विषयो गणित विज्ञान के लिये समाज के साथ बाहर से भी शिक्षकों को मानदेय पर पढ़ाने के लिये व्यवस्था की गयी। समूह का नाम बढ़ते कदम शिक्षा की और रखा गया है। स्कूली शिक्षा के साथ शारीरिक , बौद्धिक विकास, संस्कारों और , प्रतियोगिता परीक्षाओं की भी तैयारी करवाई जाती है।

श्रीमती माला आर्य ने बताया की शिक्षा से ही समाज का भविष्य उज्जवल हो सकता है, शिक्षित समाज उन्नत समाज के नारे के साथ बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में कोई परेशानी न हो इस उद्देश्य के साथ केन्द्र बना कर समाज की महिलाओं के द्वारा ही शिक्षण की व्यवस्था की गई है। हेमंत मोराने ने बताया की इस कार्य हेतु सोशल मीडिया का भी उपयोग किया जा रहा है इसके लिए वाट्सअप पर बढ़ते कदम शिक्षा की ओर नाम से ग्रुप बनाया गया है जिसमें समाज के शिक्षित लोगों को एड कर उनसे इस कार्य में ओर कैसे बेहतर किया जा सकता है। उसके लिये कार्य योजना बनाई जाती है। इस पहल की शुरूआत श्रीमति राजमाला आर्य के द्वारा की गई थी। यह उनका सफलतम चौथा वर्ष हैं पिछले वर्ष का परिणाम भी बहुत सफल रहा है तथा शतप्रतिशत बच्चें उच्च श्रेणी से पास हुए है। समाज के वह सदस्य जो अपने बच्चों को मंहगी शिक्षा नही दे पाते है वह हमारे केन्द्र में बच्चों को भेज कर शिक्षण प्राप्त करवा सकते है।

जो की निःशुल्क दिया जावेगा। समाज की शिक्षित महिलाओं के द्वारा समय निकाल कर निःशुल्क शिक्षण दिया जा रहा है। समाज के बच्चें भी शिक्षित होकर उच्च पदों पर अपनी सेवायें दे क्योकि समाज का भविष्य शिक्षा से ही बदला जा सकता है। साथ ही समय समय पर 15 अगस्त 26 जनवरी के आयोजन भी किये जाते है जिसमे बच्चे भाग लेकर अपनी प्रतिभा दिखाते है। खण्डवा के साथ अन्य शहरों में भी जल्द बढ़ते कदम की क्लासेस चालू की जावेगी।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY