फेसबुक पर दोस्ती कर विदेशी महिला को बुलाया फरीदाबाद – करवाया नाइजीरियन दोस्त से रेप

0
774

TODAY EXPRESS NEWS : विदेशी महिला के साथ बलात्कार । मामला दिल्ली से सटे फरीदाबाद का है जहां केन्या से नौकरी के नाम पर फरीदाबाद बुलाई गई एक युवती के साथ बलात्कार किया गया ।  जैसे तैसे पीड़िता ने भागकर गुरुग्राम के थाने में जीरो एफआइआर दर्ज कराई । अब फरीदाबाद पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है । महिला से फेसबुक पर पीड़िता की दोस्ती हुई  फरीदाबाद में रहने वाली महिला ने उसे नौकरी का झांसा देकर फरीदाबाद बुलाया और उसके बाद वीजा, पासपोर्ट अपने कब्जे में ले लिया । आरोप है कि इस दौरान उसके साथ एक नाइजीरियन युवक ने बलात्कार  किया ।  फेसबुक पर हुई दोस्ती के बाद केन्या से नौकरी के नाम पर भारत बुला कर महिला के साथ बलात्कार करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है । पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक लड़की ने अपनी शिकायत में कहा है कि वो केन्या की ही रहने वाली  एक महिला फरीदाबाद मैं रहती है । उस महिला से फेसबुक पर पीड़िता की दोस्ती हो गई ।  पीड़िता का आरोप है कि फरीदाबाद में रहने वाली महिला ने उसे नौकरी का झांसा देकर फरीदाबाद बुला लिया और उसके बाद वीजा और पासपोर्ट अपने कब्जे में ले लिया । आरोप है कि इस दौरान उसके साथ एक नाइजीरियन युवक ने बलात्कार  किया ।  पीड़िता का आरोप है कि जैसे तैसे 12 दिसंबर को वह भागकर गुरुग्राम अपनी सहेली के पास गुरुग्राम पहुँची जहां उसने गुरुग्राम सेक्टर 51 के महिला थाने में शिकायत दी । जिसपर गुरुग्राम पुलिस ने जीरो एफआइआर दर्ज कर फरीदाबाद पुलिस को केस ट्रांसफर कर दिया . फरीदाबाद पुलिस ने  आईपीसी की धारा 376 ,  506 ,  120 बी ,  406 और 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है ।  पुलिस के मुताबिक उनकी कई टीमें आरोपियों की छापेमारी के लिए तलाश के लिए छापेमारी कर रहे हैं । पुलिस का दावा है कि जल्दी ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY