फरीदाबाद में विजय दिवस के अवसर पर शहीदों को याद किया गया.

0
953
उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी युद्ध स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित करके भारत- चीन ,भारत -पाक की लड़ाई में शहीद हुए जिला के शहीदों को सलामी देते हुए। उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी युद्ध वीरांगनाओं, युद्ध माताओं व शौर्य पदक विजेताओं को विजय दिवस समारोह में समृति चिन्ह व शाल भेंट कर सम्मानित करते हुए।

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद ,16 दिसंबर।   शहिदो की चिताओ पर हर वर्ष लगेंगे मेले ,बस यही एक निशा बाकी होगा।जब तुम अपने घर पर जाओ उनसे कहना कि हमने अपना आज, तुम्हारे कल के लिए न्यौछावर कर दिया।  की कड़ी को आगे बढाते हुए जिला सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण विभाग द्वारा उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में स्थानीय सेक्टर- 12 में युद्ध स्मारक पर विजय दिवस समारोह का आयोजन किया गया। विजय दिवस समारोह में युद्ध वीरांगनाओं, युद्ध माताओं व शौर्य पदक विजेताओं को को सम्मानित किया गया।    उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी ने युद्ध स्मारक पर पुष्प अर्पित करके जिला के  शहीदों को प्रणाम किया। इस दौरान पुलिस की टुकड़ी द्वारा गन झुका कर शहीदों को सलामी दी गई ।  उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी ने कहा कि वीर शहीदों की बदौलत से ही हम आज स्वतंत्रता की खुली हवा में सांस ले रहे हैं। देश की सीमाओं पर राष्ट्र की रक्षा करने वाले वीर  शहीदों  की शहादत को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। उनकी शहादत हमेशा -हमेशा अविस्मरणीय रहेगी । देश की जनता हमेशा उन शहीदों का नाम आदर के साथ लेकर उन्हें बलिदान देने पर शत-शत नमन करेगी।   विजय दिवस समारोह में जरनल नारंग, सूबेदार सुंदर सिंह, युद्ध माता श्रीमती शकुंतला, कर्नल रघुवीर सिंह, चांद सिंह, विरखभान, सूबेदार सुंदर सिंह, युद्ध माता एवं  युद्ध वीरांगना  श्रीमती वीरमति, श्रीमती प्रेमवती, श्रीमती रामबती ,श्रीमती रामरती, श्रीमती चंदेरी, श्रीमती वीरमति, श्रीमती चंद्रा, श्रीमती सावित्री देवी को उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी द्वारा स्मृति चिन्ह शाल भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके अलावा युद्ध वीरांगना श्रीमती कृपाल कौर, श्रीमती मामवती, श्रीमती ममूना बेगम, श्रीमती सुनीता, श्रीमती शकुंत नागर, श्रीमती लीलावती श्रीमती भगवान देवी को भी स्मृति चिन्ह देकर व साल भेंट कर सम्मानित किया गया ।  जिला सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण विभाग के सचिव मेजर आर के शर्मा ने आए हुए महमानो का स्वागत व धन्यवाद किया । उन्होंने सरकार द्वारा सैनिकों व अर्ध सैनिक कल्याण के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं व स्कीमो बारे भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी।   विजय दिवस समारोह में स्कूली विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान सैनिक परिवारों में देश भक्ति का जज्बा देखने को मिल रहा था ।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY