VIDEO NEWS : फरीदाबाद पुलिस ने ऑनलाईन ठगी करने वाले 4 आरोपियों को मुम्बई और झारखंड से गिरफ्तार किया

0
841

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद पुलिस ने ऑनलाईन ठगी करने वाले 4 आरोपियों को मुम्बई और झारखंड से गिरफ्तार किया है। जिन्होंने सूरजकुंड इलाके में रहने वाली एक महिला के बैंक खाते से करीब साढे 8 लाख रुपये उसका फोन हैंग करने के बाद अपने खाते में टास्फर करवा लिये थे और फरार हो गये थे। पुलिस टीम ने तीन दिन झारखंड में और एक दिन मुम्बई में गुजारने के बाद गिरफ्तार किया है। जनकारी देते हुए डीसीपी क्राईम लोकेन्द्र सिंह ने बताया कि आरोपियों से ठगे गये पैसे की रिकवरी के लिये तीन दिन का रिमांड लिया गया है। उसके बाद जेल भेज दिया जायेगा।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )

CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769

EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY