पुन्हाना नीमका एएम के ईंट भट्टा मालिक द्वारा खेतों से मिट्टी खोदने के बाद पैसे ने देने पर पीड़ित व्यक्ति खेत मालिक ने थाने में दी शिकायत।

0
1051

TODAY EXPRESS NEWS / बिलाल अहमद / पुन्हाना उपमंडल बिछोर थाना अंतर्गत गांव नीमका में लगे एएमके ईट भट्टा मालिक अब्दुल मन्नान व उसके लड़के जुलकर उर्फ जल्लू द्वारा खेतों से मिट्टी खोदने के बाद पैसे नहीं देने के बाबत पीड़ित खेत मालिक ने बिछोर थाने में शिकायत देकर पैसे दिलवाने की गुहार लगाई है। थाने में दी हुई शिकायत का आधार पर शिकायतकर्ता नियाज मोहमद पुत्र श्री अली मोहम्मद निवासी बिछोर तहसील पुन्हाना जिला नूह  ने बताया की पिछले 1 साल से एएमके ईंट भट्टा गांव नीमका के मालिक अब्दुल मन्नान में उसके लड़के जुलकर उर्फ कल्लू ने मेरे खेतों में से अपने ईट भट्टे के लिए पहले तो चोरी छिपे मिट्टी खोद ली उसके बाद बिरादरी में फैसला हो गया और बिरादरी ने मुझे ₹90000 दिला दिए।  और बकाया राशि 1 साल मिट्टी खोदने के बाद अब्दुल मन्नान में उसका लड़का जुलकर उर्फ जल्लू मुझे 90 हजार रुपए फुट के हिसाब से अदायगी करेगें। पीड़ित वह खेत मालिक नियाज मोहम्मद ने बताया 1 साल से अधिक समय हो गया मेरे खेत से मिट्टी उठाने के लगभग दो लाख 80 हजार रुपये बनते हैं। परंतु भट्टा मालिक ने आज तक मुझे एक पैसा भी नहीं दिया। उन्होंने बताया जब मैं इनके पास अपने पैसों के लिए गया पहले तो बहाना बनाते रहे और अब पैसे देने से सरासर इनकार कर दिया और मुझे गाली गलौज तथा जान से मारने की धमकी दी तथा आइंदा भट्टे पर नहीं दिखाई देने को भी कहा। खेत मालिक पीड़ित नियाज मोहम्मद ने बताया की उक्त भट्टा मालिक झगड़ालू किस्म का व्यक्ति है और उसे अपनी जान माल का पूरा खतरा बना हुआ है।  पीड़ित ने इसकी शिकायत बिछोर थाने में दे कर बकाया रकम वापस दिलाने तथा जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY