पलवल : मतदान केन्द्रों पर 8 रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किए गए – डा. मनीराम शर्मा

0
840

TODAY EXPRESS NEWS : पलवल, 20 मार्च। हरियाणा ग्रामीण पंचायती राज्य आम चुनाव के अंतर्गत हथीन में पंच व सरपंच के लिए 12 अप्रैल को होने वाले आम चुनाव की मतदान प्रक्रिया के दौरान कानून एवं व्यवस्था बनाए रखे जाने के दृष्टिगत उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. मनीराम शर्मा द्वारा सभी मतदान केन्द्रों पर 8 रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। रिटर्निंग अधिकायिों के साथ 21 सहायक रिटर्निंग अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. मनीराम शर्मा द्वारा जारी आदेशानुसार खंड पलवल की ग्राम पंचायत राखौता के वार्ड नंबर-5 व गैलपुर के लिए राजकीय उच्च विद्यालय कारना के पीजीटी प्राध्यापक सुनील कुमार को रिटर्निंग अधिकारी तथा राजकीय उच्च विद्यालय बढा के महावीर रावत और राजकीय उच्च विद्यालय कारना के गुरूदत्त को सहायक रिटर्निंग अधिकारी, खंड पलवल की ग्राम पंचायत के गांव भूड के वार्ड नंबर-2 के लिए राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय बागपुर के प्राध्यापक भूपेंद्र को रिटर्निंग अधिकारी तथा राजकीय उच्च विद्यालय सोलडा के अनिल कुमार को सहायक रिटर्निंग अधिकारी, खंड पृथला की ग्राम पंचायत के गांव मांदकोल व गांव नगला भिकू के वार्ड नंबर-6 के लिए राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय अलावलपुर के पीजीटी उर्दू अध्यापक हरीश को रिटर्निंग अधिकारी तथा राजकीय उच्च विद्यालय बद्यौला के विनोद कुमार और राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय दूधौला के नेपाल सिंह को सहायक रिटर्निंग अधिकारी, खंड हसनपुर की ग्राम पंचायत के गांव वाली मौहम्मदपुर के वार्ड नंबर-4 के लिए राजकीय उच्च विद्यालय लिखी के संस्कृत विषय के प्राध्यापक नरेशचंद को रिटर्निंग अधिकारी तथा राजकीय माध्यमिक विद्यालय सतवागढ़ी के रमेशचंद को सहायक रिटर्निंग अधिकारी, खंड हथीन की ग्राम पंचायत के गांव मलोखड़ा के वार्ड नंबर-4, गांव मढऩाका के वार्ड नंबर-8, धिंगडाका के वार्ड नंबर-7 व 8, गांव मीरका के वार्ड नंबर-8 के लिए राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय मंडकौला के अंगेजी विषय के प्राध्यापक दिनेश कुमार को रिटर्निंग अधिकारी तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय मलोखड़ा के जेबीटी अध्यापक सुंदर सिंह, राजकीय प्राथमिक विद्यालय मढऩाका के जेबीटी अध्यापक पवन पांचाल, राजकीय प्राथमिक विद्यालय धिंगडाका के जेबीटी अध्यापक जमशेद और राजकीय माध्यमिक विद्यालय मीरका के टीजीटी अध्यापक हेमंत को सहायक रिटर्निंग अधिकारी, खंड हथीन की ग्राम पंचायत के गांव लडमाकी के वार्ड नंबर-3, गांव पहाड़पुर के वार्ड नंबर-5, गांव कुकरचाटी के वार्ड नंबर-5, गांव ढक़लपुर के वार्ड नंबर-8 के लिए राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय मलाई के पीजीटी प्राध्यापक अब्दुल कयूम खान को रिटर्निंग अधिकारी तथा राजकीय प्राथमिक पाठशाला लडमाकी के जेबीटी अध्यापक दाउद हुसैन, राजकीय प्राथमिक पाठशाला पहाडपुर के जेबीटी अध्यापक शाहून, राजकीय प्राथमिक पाठशाला कुकरचाटी के जेबीटी अध्यापक फूल कुमार और राजकीय प्राथमिक पाठशाला ढकलपुर के जेबीटी अध्यापक शाहून खान को सहायक रिटर्निंग अधिकारी, खंड हथीन की ग्राम पंचायत के गांव नागल सभा के वार्ड नंबर-3 व 7, गांव हुचपुरी कला के लिए राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय उटावड के पीजीटी प्राध्यापक समून खान व राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय रनसीका के अंगेजी विषय के पीजीटी प्राध्यापक जितेंद्र को रिटर्निंग अधिकारी तथा राजकीय प्राथमिक पाठशाला नागल सभा के जेबीटी अध्यापक रिशल व राजकीय प्राथमिक पाठशाला हुचपुरी के जेबीटी अध्यापक मुकेश को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया है। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी ग्राम पंचायतों के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला हुचपुरी के जेबीटी अध्यापक शहीद हुसैन, राजकीय प्राथमिक पाठशाला धिंगडाका के जेबीटी अध्यापक जमशेद खान, राजकीय माध्यमिक विद्यालय नागल सभा के टीजीटी अध्यापक श्रीकांत और राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय हथीन के अंग्रेजी विषय के प्राध्यापक मनोज सहरावत तथा राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय मंडकौला के प्राध्यापक यशपाल को रिजर्व सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया है।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY