दशहरा सिद्ध पीठ श्री हनुमान मंदिर ही मनाएगा : अवतार सिंह भड़ाना

0
3756

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद : आज सिद्ध पीठ हनुमान मंदिर के प्रधान राजेश भाटिया व उनके प्रतिनिधि मंडल के साथ फरीदाबाद के पूर्व सांसद व उत्तर प्रदेश के विधायक अवतार सिंह भड़ाना से मुलाकात कि। सभी ने उन्हें पुरे मामले के बारे में अवगत कराया और अपने सारे दस्तावेज उनको दिखाए। इस पर श्री भड़ाना कहाकि दशहरा सिद्ध पीठ  श्री हनुमान मंदिर ही मनाएगा। उन्होंने कहाकि मै प्रशासन से बात करके अनुमति दिलाऊंगा। फरीदाबाद में पहली बार हो रहा है कि धार्मिक संस्थाओ को भी राजनितिक भेंट चढ़ाई जा रहा है उन्होंने कहाकि वह फरीदाबाद के वासी है और सांसद रहा हु फरीदाबाद में ऐसा नहीं होने दिया जायेगा की दशहरा राजनीती के भेंट चढ़े। उनका कहना है की वह स्वय ही वहा आकर दशहरा पर्व बडख़ल के लोगों के साथ दशहरा मैदान में मनाएंगे और मेरे साथ मेरे भाई उद्योग मंत्री विपुल गोयल , भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश नागर और पूर्व विधायक चन्दर भाटिया दशहरे की शोभा बढ़ाएंगे। इस मोके पर उनके साथ मानक चंद भाटिया ,पूर्व पार्षद राजेश भाटिया ,सेवा समिति के प्रधान अजय नौनिहाल ,मंदिर के चेयरमैन संजय शर्मा ,सोमनाथ ग्रोवर ,वरुण, अजय शर्मा ,संजय खत्री , विकास भाटिया ,भरत कपूर ,खेम बजाज, तिलक भाटिया ,गगन अरोड़ा मौजूद थे

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY