तिगांव क्षेत्र में आचार संहिता का खुला उल्लंघन कर रही है भाजपा : ललित नागर

0
1116

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद। तिगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक ललित नागर ने कहा है कि जिले में भाजपा नेताओं द्वारा आचार संहिता की सरेआम उल्लंघना की जा रही है। चुनाव आयोग ने जहां लोकसभा चुनाव के मद्देनजर किसी भी तरह के प्रचार-प्रसार व पाबंदी लगाई हुई है वहीं भाजपा नेता आयोग के इस नियम की पूरी तरह से धज्जियां उड़ा रहे है। खासकर गांवों में बस स्टैंड, गांवों के मुख्य द्वारों पर भाजपा सरकार की तारीफों के स्लोगन फोटो सहित लगे हुए है, जिनकी तरफ अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे है।

यहां जारी एक प्रेस बयान में नागर ने कहा कि तिगांव क्षेत्र के गांव खेड़ीकलां, नचौली, जसाना, तिगांव, अरुआ, चांदपुर, फज्जूपुर, बदरौला सहित कई गांवों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री मनोहर लाल, केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर व गांवों के सरपंच के फोटो लगे है, जिनमें उन्होंने अपनी उपलब्धियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया हुआ है, जो कि पूरी तरह से आचार संहिता की उल्लंघना है। इतना ही नहीं बल्कि बस स्टैंडों के साथ-साथ सरकारी संपत्तियों पर भी इस प्रकार के प्रचार बोर्ड लगाकर भाजपा नेता चुनाव आयोग के नियमों की अवहेलना कर रहे है। उन्होंने कहा कि ऐसा एक गांव में नहीं बल्कि तिगांव क्षेत्र के 50 से ज्यादा गांवों में ऐसे बोर्ड लगे है, जब गांवों में एंट्री की जाती है तो गांव की सीमा पर रोड से 20 फुट ऊंचा बोर्ड लगे हुए है, जिसमें भाजपा नेताओं के फोटो लगे हुए है। इसके अलावा केंद्रीय राज्यमंत्री, भाजपा के कैबिनेट मंत्री के उद्घाटन बोर्ड भी चुनाव आयोग के आदेशों को पलीता लगाने का काम कर रहे है। उन्होंने कहा कि इस बारे में प्रशासन को सब जानकारी है परंतु भाजपा मंत्रियों के दबाव में प्रशासन आंखें मूंदे बैठा है। उन्होंने कहा कि बल्लभगढ़ में मुख्यमंत्री के रोड शो को लेकर पूरे मोहना रोड को होर्डिगों व बैनरों से पाट दिया गया है और पार्टी के झंडे भी लगाए गए है, क्या इसकी अनुमति ली गई है? उन्होंने प्रशासन को चेताते हुए कहा कि वह तुरंत तिगांव क्षेत्र के साथ-साथ पूरे जिले में लगे भाजपा के उपलब्धियों के बोर्डाे व होर्डिंगों को हटाएं अन्यथा वह जल्द ही इस मुद्दे को लेकर चुनाव आयोग को पत्र लिखेंगे और जरुरत पड़ी तो स्वयं चुनाव आयेाग में जाकर इस मामले को उठाएंगे।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY