जनसम्पर्क अभियान के तहत उद्योग मंत्री विपुल गोयल पहुंचे आई एम् टी फरीदाबाद के उद्योगपतियों के बीच

0
870

TODAY EXPRESS NEWS ( Ajay verma ) उद्योग मंत्री विपुल गोयल आज जनसम्पर्क अभियान के तहत सेक्टर 15 में आई  एम् टी फरीदाबाद के पूर्व प्रधान पप्पू जीत सिंह सरना के घर जाकर भाजपा सरकार की नीतियों और उनके कार्यो के बारे में चर्चा की इस मौके पर  सरना परिवार , आई  एम् टी फरीदाबाद  के प्रधान एम् एल शर्मा , महासचिव सुभाष चन्दर ने विपुल गोयल का स्वागत किया ।  इस मौके पर विपुल गोयल ने भाजपा सरकार के द्वारा किये गए विकास कार्यो के बारे में चर्चा की और सभी उद्योगपतियों से फरीदाबाद और उद्योग जगत को और बेहतर बनाने के लिए चर्चा की।  सभी लोगो ने उद्योगमंत्री का स्वागत प्लांट देकर किया और फरीदाबाद को पुनः विकास की पटरी पर लाने के लिए विपुल गोयल को बधाई दी।  इस मौके पर पूर्व प्रधान पप्पू जीत सिंह सरना , आई  एम् टी फरीदाबाद  के प्रधान एम् एल शर्मा , महासचिव सुभाष चन्दर , वीरभान शर्मा , कृष्ण कौशिक, राजेश महेन्द्रू ,विशाल खंडेलवाल  सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।


CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY