छुपकर रह रहे 18 विदेशियों को फ़रीदाबाद पुलिस ने पकड़कर

0
1282
breaking
breaking

Today Express News / Report / Ajay verma /

दस इंडोनेशियन नागरिक व 8 फिलिस्तीनी नागरिक लॉक डाउन के दौरान फरीदाबाद में अलग अलग जगह पर छुप कर रह रहे थे।

जिन्होंने स्थानीय प्रशासन पुलिस प्रशासन को कोई सूचना नहीं दी थी इस संबंध में उपरोक्त सभी 18 नागरिकों के खिलाफ थाना सूरजकुंड में 2nd अप्रैल को फॉरेनर एक्ट व लॉक डाउन आदेशों की अवहेलना करना, बीमारी को छुपाना से संबंधित धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया था।

आरोपियों को संक्रमण के चलते क्वॉरेंटाइन किया गया था। क्वॉरेंटाइन समय पूरा होने स्वस्थ्य होने के बाद आरोपियों को गिरफ्तार करके माननीय अदालत में पेश किया गया जहां से अदालत ने सभी को जेल भेज दिया है।

 

LEAVE A REPLY