खजानी की छात्राओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल जी और फौजी भाइयो के लिए बनाई करीब बीस फ़ीट लम्बी राखी

0
830

TODAY EXPRESS NEWS : राखी के पवित्र त्यौहार के मद्देनज़र फरीदाबाद स्थित खजानी पॉलिटेक्निकल कालेज की छात्राओं ने हैंडमेड राखियो का प्रदर्शन किया जिसमे ख़ास तौर पर इन छात्राओं ने मिलकर करीब बीस फ़ीट लम्बी राखी बनायी और उस राखी पर अटल बिहारी वाजपई की तस्वीर लगाते हुए उन्हें यह राखी समर्पित की. इसके अलावा तमाम छात्राओं ने सीमा पर देश की रक्षा करने वाले जवानो के लिए भी विभिन्न डिजायनों की खूबसूरत राखियां अपने हाथो से बनायी। छात्राओ द्वारा बनायी गयी यह राखियां सभी को अपनी और आकर्षित कर रही है.

खजानी की छात्राओं द्वारा बनाई गयी करीब बीस फ़ीट लम्बी राखी का चित्र
कालेज की प्रोफ़ेसर कुसुम चौधरी और शीला ने बताया की आज के बच्चे त्योहारों के प्रति उत्साहित दिखायी नहीं दे रहे है ऐसे में उन्होंने राखी के त्यौहार पर हैंडमेड राखी बनाने का कार्यक्रम रखा ताकि बच्चो में हमारे त्योहारों के प्रति उत्साह बना रहे और हमारी कला और संस्कृति हमेशा ज़िंदा रहे. छात्रों ने एक विशाल राखी बनाकर इसे पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपई जी को समर्पित किया है. इसके अलावा सीमा पर देश की रक्षा कर रहे जवानो के लिए भी छात्राओं ने अपने हाथो से राखियां बनायी है.  इस मौके पर छात्राओं ने बताया की उन्होंने कड़ी मेहनत करते हुए हैंडमेड राखियां बनायी है जिन्हे उन्होंने स्वर्गीय अटल जी और सरहद पर तैनात जवानो को समर्पित किया है.
————————————————————————————————

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY