क्राइम ब्रांच सेंट्रल की टीम ने दो वाहन चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की 2 वारदात सुलझाते हुए उनके कब्जे से मोटरसाइकिल बरामद की गई।

0
1060

TODAY EXPRESS NEWS : क्राइम ब्रांच सेंट्रल की टीम ने दो वाहन चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की 2 वारदात सुलझाते हुए 2 उनके कब्जे से मोटरसाइकिल बरामद की गई।

आरोपियों का विवरणः-

1. सजयS/O राजु राम R/O भारत कलोनी फरीदाबाद.
2. रमेश S/O अशोक कुमार R/O 10/40 बाड महोल्ला ओल्ड फरीदाबाद

Fir No -320 DT 30-6-18 U/S 379 IPC P S सदर बल्बगढ फरीदाबाद

Fir No -495 DT 20-5-18 U/S 379 IPC P S सिटी बल्बगढ

पूछताछ पर आरोपियों ने बतया की वे नशा करने के आदी हैओर पहले भी चोरी के केस मे जेल जा चुके है

Recovery:-

1. मोटर साईकिल बजाज CT 100

2. Honda Dream Red Colur

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दोनो आरोपियों को आज अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए फरीदाबाद से अजय वर्मा के साथ मंजीत सिंह की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY