कृष्णपाल गुर्जर के पक्ष में लामबंद हुए अधिवक्ता

0
1058

TODAY EXPRESS NEWS : पलवल, 24 अप्रैल। फरीदाबाद लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर ने आज जिला बार पलवल में जाकर वकीलों से मुलाकात की और उनसे अपने पक्ष में वोट डालने की अपील की। इस दौरान गुर्जर ने पूरे बार चैंबर का दौरा किया और प्रत्येक अधिवक्ता की सीट पर उनका कुशलक्षेम जाना। जिला बार एसो. पलवल के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में वकीलों ने भाजपा प्रत्याशी गुर्जर का फूल मालाओं से भव्य स्वागत करते हुए उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने का विश्वास दिलाया। वकीलों को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के गौरव को बढ़ाने का काम करते हुए देश पर गिद्ध दृष्टि रखने वाले आतंकवादियों को महुंतोड़ जबाब देते हुए यह संदेश दे दिया कि भारत अब आतंकवाद के खात्मे के लिए कड़े कदम उठाने से नहीं चूकेगा। उन्होंने कहा कि 40 घण्टों में जब्त हुई मोटरसाइकिल नहीं छूटती परंतु यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 56 ईंच का सीना ही था कि अभिनंदन को पाकिस्तान ने ससम्मान भारत को सौंपा। उन्होंने कहा कि यह चुनाव देश की राष्ट्रीयता, सुरक्षा व अखंडता से जुड़ा है इसलिए नरेंद्र मोदी को पुन: प्रधानमंत्री बनाने के लिए वह भाजपा के पक्ष में मतदान करके एक मजबूत सरकार लाए ताकि भारत मजबूत, समृद्ध व खुशहाल बनाया जा सके। इस मौके पर जिला बार एसो. के प्रधान जितेंद्र रावत ने भाजपा प्रत्याशी को विश्वास दिलाया कि बार एसो. उन्हें पूर्ण समर्थन देते हुए भारी मतों से विजयी बनाने का कार्य करेगी। इस अवसर पर जिला बार एसो. पलवल के प्रधान जितेंद्र रावत, पूर्व प्रधान धर्मेन्द्र तेवतिया, धर्मपाल शाडिल्य, सचिव जोगेंद्र चौहान एडवोकेट, निशांत शर्मा एडवोकेट, राजकुमार तेवतिया एडवोकेट, बलवीर पोसवाल एडवोकेट, उमेश चेची एडवेकेट, राजेंद्र बैंसला एडवोकेट, चंद्रभान गुप्ता सहित अनेकों अधिवक्तागण मौजूद थे।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY