कुशासन से परेशान जनता को मुक्ति दिलाने आए थे भगवान श्रीकृष्ण – लखन सिंगला

0
1101

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद। शासक जनता की भलाई करने के लिए होता है लेकिन जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो भगवान को ही न्याय करने के लिए आना पड़ता है। यह बात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य लखन कुमार सिंगला ने आज लोगों के बीच जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए कही। वह ओल्ड फरीदाबाद क्षेत्र में अनेक मंदिरों व संस्थानों द्वारा आयोजित श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्वों में शामिल हुए। जहां लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर श्री सिंगला ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण अवतार लोगों को कंस के कुशासन से मुक्ति एवं समाज में धर्म की पुन: स्थापना के लिए हुआ था। भगवान ने जनता को कंस आदि राक्षसों के कुशासन से मुक्ति दिलाकर धर्म का शासन स्थापित किया। इसलिए आज हम उन्हें पूजते हैं। उन्होंने लोगों से कहा कि वह अपने कष्टों से घबराएं नहीं क्योंकि हर युग में भगवान ने अवतार लिए और अन्य तरीकों से भी अपने भक्तों की रक्षा की।

लखन सिंगला ने सभी को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए सभी के जीवन में सुख, शांति एवं समृृद्धि की कामना की। वह यहां पिपलेश्वर महादेव मंदिर सेक्टर 10 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, श्री नीलकंठ महादेव मंदिर समिति सेक्टर आठ, सीही गांव के प्याऊ शिव मंदिर, सेक्टर आठ स्कूल ब्लॉक स्थित महादेव मंदिर सेवा समिति आदि स्थानों पर पहुंचे और भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के गवाह बने। यहां प्रमुख आयोजकों में गया लाल गुप्ता, रणबीर सिंह डागर, वीरेंद्र सिंह, सुशील कुमार गुलाटी, एसके गर्ग, दीपक छाबड़ा, नरेश शर्मा, एलएस वर्मा, अमर बंसल छाडिय़ा, विजय शर्मा, ओपी अग्रवाल, विजय गुप्ता, एमएल सोनी, यशपाल हंस, राजूभाई, टीटू सोनी, राजू डाबरा, विश्वनाथ शर्मा, हरेश नंदा, मास्टर किशन सिंह तेवतिया, गोपाल मलिक, संतराम, उदयवीर सिंह,गया लाल, मनोज माहौर, योगेंद्र गर्ग, पवन सैनी, रोहताश गौड आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY