कल छुट्टी होने के बावजूद नगर निगम में पानी व सीवरेज के अवैध कनैक्शनों को वैध करने के लिए कैम्पों का आयोजन किया जाएगा

0
916

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद, 28 सितम्बर। नगर निगम द्वारा कल शनिवार 29 सितम्बर को साप्ताहिक अवकाश होने के बावजूद जनहित में साप्ताहिक अवकाश होने के बावजूद और पानी व सीवरेज के अवैध कनैक्शनों को वैध करने के लिए कैम्पों का आयोजन किया जाएगा।

नगर निगम के क्षेत्रीय एवं कर अधिकारी (मु0) रतन लाल रोहिल्ला ने आज यहां जारी एक प्रैस विज्ञप्ति में यह जानकारी देते हुए बताया कि 29 सितम्बर को नये सामुदायिक भवन सेक्टर-3, बल्लबगढ़ में प्रातः 10.00 बजे से सायं 4.00 बजे तक संपत्ति कर एकत्रित करने और पानी व सीवरेज के अवैध कनैक्शनों को वैध करने के लिए कैम्प लगाया जाएगा। इसी प्रकार 30 सितम्बर रविवार को चार्मवुड विलेज के इरोज बिला में संपत्ति कर का कैम्प लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि आगामी 7 अक्टूबर को सोहना रोड स्थित अपना घर सोसायटी के परिसर में पानी व सीवरेज के अवैध कनैक्शनों को वैध करने के लिए एक कैम्प का आयोजन जाएगा।

श्री रोहिल्ला ने बताया कि इन कैम्पों में अपने पानी व सीवर के अवैध कनैक्शनों को वैध करवाने के लिए नागरिकों को किसी पलम्बर आदि से फाईल बनवाने की कोई आवश्यकता नहीं होगी और इसके लिए निर्धारित फार्म निगम के द्वारा मौके पर ही निःशुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके अलावा रियायती दरों पर वैध किये जाने वाले इन कनैक्शनों की प्रक्रिया का सरलीकरण कर अनेकों औपचारिकताओं में भी छूट दी जाएगी। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि वे नगर निगम की इस योजना का लाभ अवश्य उठायें। उन्होंने यह भी बताया कि जो लोग निगम की इस रियायती योजना के बावजूद अपने अवैध कनैक्शनों को वैध नहीं करवायेंगे, उनके विरूद्ध न केवल एफ.आई.आर. दर्ज करवाई जाएगी बल्कि उनके कनैक्शनों को भी काट दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि 100 वर्गगज प्लाट साईज के लिए पानी के कनैक्शन हेतू 1500 रूपये, सीवर के कनैक्शन हेतू 2000 रूपये (दोनों को मिलाकर 3000 रूपये), 101 वर्गगज से 250 वर्गगज प्लाट साईज के लिए पानी के कनैक्शन हेतू 2000 रूपये, सीवर के कनैक्शन हेतू 3500 रूपये (दोनों को मिलाकर 5000 रूपये), 251 वर्गगज से 500 वर्गगज प्लाट साईज के लिए पानी के कनैक्शन हेतू 6500 रूपये, सीवर के कनैक्शन हेतू 9000 रूपये (दोनों को मिलाकर 14000 रूपये), 500 वर्गगज से अधिक प्लाट साईज के लिए पानी के कनैक्शन हेतू 22000 रूपये, सीवर के कनैक्शन हेतू 24000 रूपये (दोनों को मिलाकर 38000 रूपये) और सभी प्लाट साईज के फ्लैटों के लिए पानी के कनैक्शनों हेतू 7000 रूपये, सीवर के कनैक्शन हेतू 7000 रूपये (दोनों को मिलाकर 14000 रूपये) शुल्क वसूला जाएगा।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY