आखिर कहां गई करीब पांच किलो अफीम ???

0
1941

TODAY EXPRESS NEWS : थाना क्षेत्र के इब्राहिमाबाद के पास मोहद्दीनपुर थाना सतारिख निवासी अरुण वर्मा पुत्र रामकिशोर को इब्राहिमाबाद मोड़ के पास से करीब पांच किलो अफीम के साथ कोठी थाने के बहुचर्चित दो पुलिसकर्मी तथा उनका एक दलाल ने मिलकर पकड़ा था लेकिन थाने ना ले जाकर उसको अपने निजी कमरे पर ले जाकर कुछ ही क्षणों में मामले को रफा-दफा कर दिया जिसकी भनक ना तो थाना अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप रावत को लगी और ना ही हल्का इंचार्ज सुरेश बहादुर को जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है इन पुलिसकर्मियों का कोई नया मामला नहीं है अभी बीते दिनों में पिपरहा मजरे मोहना थाना सतरिख से भी तेज नारायण से भी पचास हज़ार रू/ लेकर मामले को रफा-दफा कर दिया था जिसमें दिनेश सिंह पर कार्यवाही करते हुए सस्पेंड कर दिया गया था लेकिन उन पुलिसकर्मियों की लंबी पकड़ होने के चलते उन पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं की जा सकी है वही तीसरा मामला एक सफेद रंग की बोलेरो से करीब एक बोरा पुस्ता का छिलका सैनिक पेट्रोल पंप नूरापुर के पास से बरामद कर मामले को रफा-दफा कर दिया था यह कोई इनका नया मामला नहीं है ऐसे ही मामले यह अक्सर दूसरे व तीसरे देखने को मिला करते है । वही जब इस संबंध में हल्का इंचार्ज सुरेश बहादुर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस संबंध में हमें कोई भी जानकारी अभी तक प्राप्त नहीं हुई है। जब इसके बारे में क्षेत्राधिकारी हैदरगढ़ समर बहादुर से बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने बताया कि मैं इस वक्त अवकाश पर हूं इस संबंध में थाना अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप रावत से बात कर जानकारी प्राप्त कर रहा हूं और जो दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त सख्त कार्यवाही की जाएगी.

बाराबंकी से संवादाता श्रवण चौहान के साथ धीरेन्द्र सिंह पटेल 

LEAVE A REPLY