असम में सभी सरकारी स्कूलों के छात्र 1 दिसंबर को तम्बाकू का सेवन न करने की प्रतिज्ञा लेंगे

0
1221

TODAY EXPRESS NEWS : गुवाहाटी, 23 नवंबर। असम राज्य के सभी सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी 1 दिसंबर को तंबाकू के किसी भी तरह के उत्पादों सेवन न करने करने की शपथ लेंगे। संयुक्त सचिव एस. एन. चैधरी ने 4 नवंबर, 2018 को सभी सभी जिला आयुक्तों को पत्र लिखकर अपने जिलों में सभी और जिला प्राथमिक शिक्षा अधिकारियों और निरीक्षकों को निर्देश देने को कहा कि वे स्कूलों सभी स्कूलों में असम सरकार के शिक्षा विभाग के कमीश्नर प्रीतोम सैकिया के नेतृत्व में प्रतिज्ञा करवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। स्कूली छात्रों को तंबाकू और इसके उत्पादों से दूर रहने और ऐसा ही करने के लिए वे दूसरों को भी इससे दूर रहने के लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई जाएगी। यहां उल्लेखनीय है ग्लोबल एडल्ट टोबैको सर्वे-2017 के मुताबिक असम में 48.2 प्रतिशत वयस्क (15़ आयु वर्ग) के लोग धूम्रपान करते हैं। इनमें से 13.3 प्रतिशत लोग धुएं वाले तंबाकू और 41.7 प्रतिशत लोग बिना धुएं वाले तम्बाकू उत्पादों का सेवन करते हैं।  शिक्षा विभाग द्वारा संबंध हेल्थ फाउंडेशन (एसएचएफ), टाटा ट्रस्ट, असम कैसर केयर फाउंडेशन, रोटरी असम, इंडियन डेंटल एसोसियेशन, डा.बी.बरुआ कैसर इंस्टीटयूट एंव एसएसएस के सहयोग से आयोजित होने वाले इस प्लेज फॉर लाइफ अभियान के तहत छात्रों को तंबाकू के उपयोग के दुष्प्रभावों से अवगत कराया जाएगा। असम और पूर्वोत्तर राज्यों में बहुत अधिक मात्रा में लोग तंबाकू का सेवन करते हैं। पूरे भारत में 28.6 प्रतिशत की तुलना में इन राज्यों में 15 वर्षों से अधिक उम्र के लगभग आधे लोग तंबाकू का उपयोग करते हैं। भारत में औसतन तंबाकू सेवन करने वाले लोगों की तुलना में यह करीब दोगना से थोड़ा ही कम है।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY